कर्नाटक में विपक्षी एकजुटता के चलते, सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सत्ता से बाहर हुई बीजेपी की नजर अब मिशन 2019 पर है। इसी मिशन के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पूरी टीम के साथ जुट गए हैं। सरकार की तैयारी 15 अगस्त तक 115 पिछड़े जिलों के 65 हजार गांवों तक हर योजना का लाभ पहुंचाने की है। और इसके लिए गांव-गांव को फोकस किया गया है।